शनिवार, 5 जनवरी 2013

Tremendous Increase in the No. of Applications for Govt. Jobs Advertised by Staff Selection Commission



Picture-Google

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा नौकरियों के विज्ञापन पर पिछले चार वर्षों में आवेदनों में भारी बढ़ोत्‍तरी हुई है जो 2008-09 के 10.27 लाख से बढ़कर 2011-12 में 88.65 लाख हो गई। आवेदकों की संख्‍या इस वित्‍तीय वर्ष में एक करोड़ पार कर गई है। पीएमओ और पर्सोनेल, सार्वजनिक शिकायतें तथा पेंशन राज्‍य मंत्री श्री वी. नारायणसामी ने एसएससी के क्षेत्रीय निदेशकों के सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी।

मंत्री ने एसएससी के कामकाज और एसएससी परीक्षाओं के लिए प्रश्‍नपत्र बैक की सराहना की। राज्‍यमंत्री ने आयोग द्वारा कुछ परीक्षाओं में त्रिभाषी प्रश्‍नपत्र लागू करने 13 क्षेत्रीय भाषाओं में विभिन्‍न राज्‍यों में परीक्षा संचालन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे सरकारी नौकरियों में युवा आवेदकों की भागीदारी बढ़ी है।

इससे पूर्व दो दिवसीय क्षेत्रीय निदेशक सम्‍मेलन में अपने अध्‍यक्षीय भाषण में एसएससी के अध्‍यक्ष एन.के. रघुपति ने जानकारी दी कि एसएससी द्वारा वित्‍त वर्ष 2011-12 में विज्ञापित ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों के लिए 84,000 से अधिक आवेदक चुने गए।

एसएससी द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय निदेशकों का सम्‍मेलन पिछले एक वर्ष के कामकाज की निगरानी के लिए हो रहा है। सम्‍मेलन के दौरान नीति और प्रक्रिया की समीक्षा हो रही है और सुझाए गए सुधारों पर चर्चा के बाद और निर्णय लिए जाएंगे, जिन्‍हें इसी वर्ष क्रियान्वित किया जाएगा।

The number of applicants for jobs advertised by the Staff Selection Commission (SSC) has shown a tremendous increase in the past four years increasing from 10.27 lakh applicants in 2008-09 to 88.65 lakh in 2011-12. The number of applicants has already crossed more than one crore in this financial year. This was stated by Minister of State in PMO and Personnel, Public Grievances and Pensions Shri V.Narayanasamy while delivering the inaugural address of the Regional Directors’ Conference of SSC in New Delhi today.

The Minister complemented the performance of SSC and also appreciated the question bank of examinations of SSC. MOS also lauded the Commission for having introduced the tri-lingual papers in some examinations and conducting the examinations in 13 regional languages in various States of the country which enabled greater participation of the youth in applying for govt. jobs.

Earlier, giving his presidential address of the 2-day Regional Directors’ Conference, Mr. N.K.Raghupathy, Chairman, SSC, informed that in the financial year 2011-12, more than 84,000 applicants were selected to the Group ‘B’ and Group ‘C’ posts advertised by SSC.

The 2-day Regional Directors’ Conference that started today has been organized by the SSC to monitor the performance of the last one year. During the Conference, policy & procedures are being reviewed and improvements suggested, deliberated upon and decision taken for their implementation in the ensuing year.