बलात्कार जैसे सामाजिक अपराध पर कानून में बदलाव के लिए जस्टिस जे.एस.वर्मा समिति के बाद अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या उचित कदम उठाए जा सकते हैं, को लेकर जस्टिस ऊषा मेहरा आयोग का गठन किया गया है। यह आयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या महत्वपूर्ण कदम उठाएं जा सकते हैं, इसको लेकर अपनी राय देगा। आप सभी अपनी राय १० जनवरी तक ushamehracommission@nic.in
पर मेल और 011-023093750 पर फैक्स कर सकते हैं। आपके पास एक मौका है, अपनी महत्वपूर्ण राय को वास्तविक रूप देने का। हो सकता है कि आपकी राय ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया कदम तय करें।