रविवार, 9 दिसंबर 2012

जासूसी के शगल से खुफिया यंत्रों की मांग बढ़ी

सचिन यादव नई दिल्ली | Dec 10, 2012, 01:24AM IST
 
 

मांग की वजह - खुफिया उपकरणों का कारोबार संगठित नहीं है इसलिए सही आंकड़े मिलना मुश्किल है। बाजार में बल्क डिमांड नहीं है। कई लोग अपने व्यक्तिगत मसलों को निपटाने के लिए ऐसे उपकरणों को खरीद रहे हैं। कई लोग अपने घरों में ही ऐसे उपकरणों को लगाने के लिए खरीद करते हैं तो कुछ लोग फैशन में भी खरीदारी कर लेते हैं।

3,000 से लेकर 2.50 लाख रुपये तक के उपकरण की विस्तृत रेंज है खुफिया उपकरणों में
50 करोड़ रुपये तक कारोबार पहुंचा चौकरफा मांग बढऩे से द्ल्लिी में जासूसी उपकरणों का

दीवारों के कान होते हैं, यह तो पता नहीं लेकिन दीवार पर टंगी घड़ी के कान जरूर हो सकते हैं। कुछ ऐसे ही जासूसी उपकरणों की मांग राजधानी दिल्ली के बाजार में बढ़ती जा रही है। राजधानी दिल्ली में ऐसे जासूसी उपकरणों में अब सीसीटीवी कैमरे के अलावा मल्टीफंक्शनल वॉच रिकार्डर, रिस्ट वॉच कैमरा, की-चैन कैमरा, सनग्लासेज कैमरा, मोबाइल फोन स्पाई कैमरा जैसे उपकरणों की मांग ज्यादा है।

ऐसे डिवाइसेज का कारोबार करने वालों के मुताबिक अभी यह बाजार पूरी तरह से असंगठित है। दिल्ली में ही इसका कारोबार 50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग अलग-अलग देशों में उपकरणों के हिसाब से होती है। बाजार में छोटी सी लेकर बड़ी कंपनी तक और व्यक्तिगत तौर पर भी लोग ऐसी डिवाइस की मांग कर रहे हैं।

पटेलनगर स्थित स्पाई-स्टोर के प्रोपराइटर परमिंदर सिंह ने बताया कि पूरे देश भर से ऐसे उपकरणों की अच्छी मांग आ रही है। ऐसे उपकरणों के अच्छे और बुरे दोनों तरह के इस्तेमाल किए जा सकते है। बाजार में ऐसे उपकरणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। दिल्ली में ही सिर्फ खुफिया उपकरणों का कारोबार 50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है क्योंकि संगठित क्षेत्र नहीं है इसलिए एकदम सटीक आंकड़े मिलना मुश्किल है।

बाजार में बल्क डिमांड नहीं है। कई लोग अपने व्यक्तिगत मसलों को निपटाने के लिए ऐसे उपकरणों को खरीद रहे हैं। परमिंदर ने बताया कि 3,000 रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक के उपकरण की विस्तृत रेंज हमारे पास मौजूद है।

न्यू लाजपत राय मार्केट में स्पाई उपकरणों का कारोबार कर रहे गुड्डू मखीजा ने बताया कि कई लोग अपने घरों में ही ऐसे उपकरणों को लगाने के लिए खरीद करते हैं तो कुछ लोग फैशन में भी खरीदारी कर लेते हैं। निजी खुफिया एजेंसी भी ऐसे उपकरणों की मांग कर रही हैं। सीसीटीवी कैमरों के अलावा अब घर-घर निजी तौर पर ऐसे उपकरणों की मांग बढ़ रही है क्योंकि अधिकतर लोग जो भी ऐसे डिवाइस खरीदने आते हैं, खुदरा में ही खरीदारी करते हैं।
http://business.bhaskar.com/article/demand-pastime-espionage-and-intelligence-equipment-4106216-NOR.html