दिल्ली में 16 December ko हुए एक हादसे के बाद बलात्कार आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर कानून में बदलाव की मांग करने वाले लोगों के पास लिखित में अपनी राय देने एक मौका है। जस्टिस जे.एस.वर्मा की अध्यक्षता में बनी समिति ने 5 जनवरी, 2012 तक आप सभी से इस बड़े सामाजिक -अपराधिक मुद्दे पर आपकी राय मांगी है। एक मौका है, आप के पास। अधिक से अधिक संख्या में अपनी राय ईमेल करने के साथ-साथ फैक्स भी कर सकते हैं। कहीं आप चूक न जाए अपनी बात लिखित में समिति तक पहुंचाने के लिए , तो जल्दी कीजिए और भेजिए अपनी महत्वपूर्ण राय। कमेटी को ३० दिन के अंदर बलात्कार को लेकर मौजूदा कानून की समीक्षा विषय पर अपनी रिपोर्ट जमा करेगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई पिक्चर पर क्लिक कीजिए या फिर ०११-२३०९२६७५ पर फैक्स करे या फिर मेल करें-justice.verma@nic.in
अपनी राय देने वालों से एक विनम्र अनुरोध यह भी है कि जोश में आकर राय देने से पहले होश में भी रहें। क्योंकि आप सभी की राय महत्वपूर्ण होगी। साथ ही अगर कानून में कोई बदलाव होता है, वास्तव में बेकसूर लोगों को न्याय मिल सके और अपरधी को ही सजा मिले।