रविवार, 14 अप्रैल 2013

Staff Selection Commission exams on the same day of the State bank of India

एसएससी और एसबीआई की परीक्षा एक ही दिन

  Sachin Yadav New Delhi  Apr 15, 2013, 02:52AM IST
 



दोनों परीक्षाओं का फॉर्म भरने वाले लाखों उम्मीदवार दे पाएंगे एक ही परीक्षा

बाद में तारीख बदली - कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक की परीक्षा पहले रविवार 14 अप्रैल को तय की थी पर बाद में अंबेडकर जयंती का ख्याल आने पर यह परीक्षा 28 अप्रैल तय कर दी जबकि 21 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अपने नियत समय पर ही होगी। सरकारी नौकरियों के प्रति बढ़ते आकर्षण के चलते दोनों नौकरियों के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन आए हैं।

छुट्टी के चलते
पहले कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तर और भारतीय स्टेट बैंक में पीओ की परीक्षाएं अलग-अलग तारीख को होनी थीं। इसी को ध्यान में रखकर दोनों परीक्षाओं का फॉर्म भरा था कि दोनों की परीक्षा दे सकूंगा। लेकिन अंबेडकर जयंती की छुट्टी के चलते परीक्षा को टाल लिया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग और भारतीय स्टेट बैंक की परीक्षा की एक ही दिन पडऩे से देश में लाखों अभ्यर्थियों की दो परीक्षाओं में से एक परीक्षा छूट जाएगी। पहले कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तर के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं दो तिथियों में आयोजित होनी थीं।
कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए 14 अप्रैल और 21 अप्रैल की तारीख तय की थी। लेकिन 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पडऩे के चलते कर्मचारी आयोग ने 14 अप्रैल को पहले से परीक्षा की तारीख बाद में 28 अप्रैल तय कर दी जबकि 21 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अपने नियत समय पर होगी।
गौरतलब है कि सरकारी नौकरियों के प्रति बढ़ते आकर्षण के चलते दोनों नौकरियों के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन आए हैं और लाखों अभ्यर्थियों ने दोनों ही परीक्षाओं का फॉर्म भरा है।
मुखर्जीनगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रकाश सिंह ने बताया कि पहले कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तर और भारतीय स्टेट बैंक की बैंक पीओ की परीक्षा अलग-अलग तारीख को होनी थी।
इसी को ध्यान में रखकर दोनों परीक्षाओं का फॉर्म भरा था कि दोनों की परीक्षा दे सकूंगा। लेकिन अंबेडकर जयंती की छुट्टी के चलते परीक्षा को टाल लिया गया है। अब यह नहीं समझ पा रहा हूं कि दोनों में से कौन सी परीक्षा देनी चाहिए क्योंकि इससे एक मौका खराब हो जाएगा।
ऐसा सिर्फ प्रकाश सिंह के साथ ही नहीं हुआ है बल्कि मुखर्जीनगर में रहकर तैयारी करने वाले हजारों छात्रों को इस परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक में बैंक पीओ की परीक्षा के लिए 17 लाख लोगों के आवेदन किया है।
वहीं कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तर की भर्ती के लिए 13 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। कर्मचारी चयन आयोग की 14 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को 28 अप्रैल को किए जाने संबंधी नोटिस जारी कर दिया गया है। अब 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए 21 अप्रैल से बाद नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड किए जा सकेंगे।
 कर्मचारी चयन आयोग और भारतीय स्टेट बैंक की परीक्षा की एक ही दिन पडऩे से देश में लाखों अभ्यर्थियों की दो परीक्षाओं में से एक परीक्षा छूट जाएगी।