सोमवार, 29 अप्रैल 2013

IPL and Betting...

आईपीएल के हर मैच में 10,000 करोड़ का सट्टा

  Sachin Yadav New Delhi Apr 29, 2013
 
सट्टे का खेल
किसी आईपीएल मैच में दोनों टीमों में कौन-कौन से ग्यारह खिलाड़ी रहेंगे, टॉस कौन सी टीम जीतेगी और मैच की अंतिम बाल पर क्या होगा, सारी बातें शामिल होती हैं सट्टे में
मैच शुरू होने से पहले ही 8 ओवर में कितने रन बनेंगे, इस पर भी लग जाता है सट्टा

फिलहाल हो रहे आईपीएल के हर मैच में देश भर में 10,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का सट्टा लग रहा है। एक तरफ जहां दो टीमों के खिलाड़ी मैदान के अंदर क्रिकेट मैच खेल रहे होते हैं, वहीं मैदान के बाहर सट्टे के खिलाडिय़ों का मैच जारी रहता है। एक बुकी से 'बिजनेस भास्कर' के संवाददाता ने बातचीत में जाना कि देश-विदेश में कैसे चल रहा है सट्टे का खेल।
बुकी ने बताया कि हर मैच के दौरान देश भर में 10,000 करोड़ रुपये से ऊपर सट्टा लग जाता है। किसी आईपीएल मैच में दोनों टीमों में कौन-कौन से ग्यारह खिलाड़ी रहेंगे, टॉस कौन सी टीम जीतेगी और मैच की अंतिम बाल पर क्या होगा, सारी बातें सट्टे में शामिल होती हैं।
आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए मैच को तीन सत्रों में बांट दिया जाता है। पहला सत्र 8 ओवर का, दूसरा 13 ओवर और अंतिम सत्र 20 ओवर का होता है। मैच शुरू होने से पहले ही 8 ओवर में कितने रन बनेंगे, इस पर भी सट्टा लग जाता है।
बुकी एक निश्चित रन तय करता है। अगर सट्टा लगाने वाले को लगता है कि आठ ओवर में ज्यादा रन बनेंगे तो वह 50 रन से ऊपर चुन लेता है और अगर कम लगता है तो वह 50 रन से नीचे के ऑप्शन को चुन लेता है। आईपीएल मैच में सट्टे पर 1,000 से 1 लाख रुपये तक लगाए जा सकते हैं। सत्र के हिसाब से सट्टा लगाते समय लगातार भाव बढ़ता-घटता रहता है।
बुकी ने बताया कि किन टीमों के बीच मैच हो रहा है, इस हिसाब से भाव तय होता है। मान लीजिए चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच है और भाव 70-75 का आया तो चेन्नई सुपर किंग्स पर 1,000 रुपये लगाने पर आपको 1750 रुपये मिलेंगे, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब पर 700 रुपये लगाने पर 1750 रुपये मिलेंगे।
टॉस पर भी सट्टा लगता है। जो टीम अपने पिछले मैच में टॉस हारी होती है उसके अगले मैच में टॉस जीतने का भाव बढ़ जाता है। मैच में कुल कितने रन बनेंगे, इस बात को पिछले मैच में बने रन के आधार पर तय किया जाता है।
अगर पिछले मैच में रनों का कुल योग विषम यानी 149 है तो अगले मैच में बनने वाला स्कोर सम 150, 152, 154 होगा, इस पर सट्टा लगता है।  बुकी ने बताया कि जिस मैच में बुकी लोगों को बहुत अधिक नुकसान हो रहा होता है, वह मैच टाई हो जाता है। साथ ही, पूर्व में लगे सारे सट्टे कैंसिल हो जाते हैं। टाई हुए मैच में सुपर ओवर में नए सिरे से सट्टा लगता है।
मैच में सट्टा लगाने वाले व्यक्ति को एक स्पेशल आइडेंटिटी और मोबाइल नंबर दिया जाता है। उसी मोबाइल नंबर से फोन करने पर बुकी फोन उठाता है। अगर किसी और नंबर से बुकी के पास फोन आता है तो उसकी स्पेशल आइडेंटिटी के आधार पर पहचान की जाती है।
बुकी के पास जो 10,000 रुपये जमा करवाता है, उस व्यक्ति को अधिकतम 30,000 रुपये जमा करने तक का ही सट्टा लगाने की मंजूरी मिलती है। अगर किसी मैच में पानी बरसता है और डर्कवर्थ लुइस नियम लागू होता है तो उसमें सट्टे के लगे भाव कायम रहते हैं।
डब्बा (बुक)- बुकी लोगों को मैच के सारे भाव डब्बे के जरिए ही पता चलते हैं। बुकी ने बताया कि मैदान में हो रहे मैच से लेकर रेडियो, दूरदर्शन, डिश के माध्यम से लोगों तक मैच का अपडेट पहुंचता है तब तक चार से पांच सेकेंड के अंतर पर पहले ही बुकी तक यह बात अपडेट पहुंच जाती है। डब्बा मैदान से लाइव अपडेट बुकी तक पहुंचाता है।
http://business.bhaskar.com/article/BIZ-10000-crore-in-every-match-of-ipl-betting-4249022-NOR.html