बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

हिट फिल्मों से 6 माह में मिला 90% राजस्व

हिट फिल्मों से 6 माह में मिला 90% राजस्व

  Sachin Yadav | Oct 04, 2012, 01:37AM IST
 
 

अभी 25 महत्वपूर्ण फिल्में आनी वाली हैं

योगदान - अप्रैल मे विकी डोनर, मई में इशकजादे, जून में राउडी राठौड़, शंघाई, गैंग ऑफ वासेपुर, फरारी की सवारी, जुलाई में बोल बच्चन, कॉकटेल, क्या सुपर कूल हैं हम, अगस्त में जिस्म-२ और एक था टाइगर, सितंबर में राज-३, बर्फी, हीरोइन व ओह माइ गॉड ने अधिकतम योगदान दिया है।

एक था टाइगर, विकी डोनर, इशकजादे, राउडी राठौड़, शंघाई, बोल बच्चन समेत 15 फिल्मों के अच्छे बिजनेस की बदौलत  दिल्ली सरकार के मनोरंजन कर विभाग ने शुरूआती छह महीनों में ही अपने अपने लक्षित राजस्व के 90 फीसदी की वसूली कर ली है।

मनोरंजन कर विभाग ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ३० सितंबर तक प्राप्त आकड़ों के मुताबिक विभाग ने ६२ करोड़ रुपये की राजस्व मनोरंजन कर के रूप में वसूल किया है, जबकि वित्त वर्ष २०१२-१३ में मनोरंजन कर के लिए जरिए राजस्व में वसूली का लक्ष्य ६७ करोड़ रुपये रखा गया है।

वित्त वर्ष २०११-१२ में सुपर हिट फिल्मों की वजह से राजस्व में ७० फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी। वित्त वर्ष २०११-१२ में दिल्ली सरकार के मनोरंजन कर विभाग ने ५८ करोड़ रुपये के मनोरंजन कर की वसूली का लक्ष्य रखा था जबकि सुपरहिट फिल्मों की वजह से मनोरंजन कर विभाग का राजस्व १०२ करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

मनोरंजन कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप्रैल मे विकी डोनर, मई में इशकजादे, जून में राउडी राठौड़, शंघाई, गैंग ऑफ वासेपुर, फरारी की सवारी, जुलाई में बोल बच्चन, कॉकटेल, क्या सुपर कूल हैं हम, अगस्त में जिस्म-२ और एक था टाइगर, सितंबर माह में राज-३, बर्फी, हीरोइन व ओह माइ गॉड जैसी फिल्मों ने मनोरंजन कर में अपना अधिकतम योगदान दिया है।

अधिकारी ने कहा कि अभी पूरे वित्त वर्ष में करीब २५ महत्वपूर्ण फिल्में आनी वाली हैं जिनसे विभाग के राजस्व में और अधिक बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा डीटीएच कंपनियों और केबल नेटवर्क, एंटरटेनमेंट शो के जरिए भी विभाग का राजस्व बढ़ेगा।
http://business.bhaskar.com/article/received-a-90-revenue-from-hits-in-6-months-3873922.html