सोमवार, 1 अक्तूबर 2012

खादी उत्पाद मिलेंगे 10 फीसदी महंगे

सचिन यादव नई दिल्ली | Oct 02, 2012, 01:09AM IST
 






ऊनी खादी उत्पादों पर छूट 1 नंवबर से शुरू

फैसला - दिल्ली सरकार अगर अपनी तरफ से छूट देती है तो यह छूट 20% से बढ़कर 30% के स्तर पर पहुंच जाती लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक छूट देने का फैसला नहीं किया है। वहीं यूपी सरकार ने 10% छूट सरकार की तरफ से देने का फैसला किया है।

दिल्ली सरकार की तरफ से खादी वस्त्रों पर छूट ने देने से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तुलना में दिल्ली में खादी उत्पाद 10 फीसदी महंगे मिलेंगे। दिल्ली सरकार अगर अपनी तरफ से छूट देती है तो यह छूट 20 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाती लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक छूट देने का फैसला नहीं किया है।

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने 108 दिनों के लिए खादी वस्त्रों पर 10 फीसदी छूट सरकार की तरफ से देने का फैसला किया है। वहीं खादी व ग्रामोद्योग आयोग पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती पर खादी वस्त्रों पर छूट का सिलसिला जारी रखेगा। खादी व ग्रामोद्योग आयोग इस बार खादी (सूती), सिल्क खादी, पॉली खादी व खादी से बने रेडीमेड गारमेंट पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी।

यह छूट 3 अक्टूबर से शुरू होगी और आगामी 90 दिनों तक जारी रहेगी। ऊनी खादी उत्पादों पर छूट 1 नंवबर से शुरू होगी और 90 दिनों तक जारी रहेगी। खादी व ग्रामोद्योग आयोग के सूत्रों के मुताबिक, खादी उत्पादों पर यह छूट मार्केटिंग डेवलपमेंट असिस्टेंट के जरिए दी जा रही है। आयोग के मुताबिक जिन संस्थाओं से हम माल खरीदते हैं उनसे जो छूट हमें प्राप्त होती है।

उस छूट को सीधे ग्राहकों को दे दिया जाता है। वर्ष 2009-10 के बाद वर्ष 2011-12 में दिल्ली सरकार ने 10 फीसदी की छूट दी थी तब खादी उत्पादों पर 30 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी। सूत्रों ने बताया कि हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश सरकार से मदद मिलने के बाद खादी उत्पादों पर छूट 30 फीसदी रहेगी। अगर दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार चाहे तो खादी उत्पादों पर छूट बढ़ सकती है।

आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, खादी उत्पादों पर दी जाने वाली छूट देश में सबसे अधिक दिनो तक चलने वाला ऑफर है। सूत्रों के मुताबिक, पहले यह छूट 60 दिन तक रहती थी जिसे बाद में 90 दिन कर दिया गया है।

अगर आयोग चाहे तो इस छूट को बढ़ाकर को 108 दिन तक किया जा सकता है।  खादी के उत्पादों को लोगों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। युवाओं का रुझान भी खादी की तरफ बढ़ा है। उन्होंने पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी खादी के उत्पादों की अच्छी मांग आ रही है।
http://business.bhaskar.com/article/khadi-product-will-meet-10-per-cent-more-expensive-3864240-NOR.html