शनिवार, 26 मई 2012

RTI-Paid News


भारतीय निर्वाचन आयोग से सूचना के अधिकार के तहत मैनें पेड न्यूज, विज्ञापन पर खर्च और  पेड न्यूज से संबंधित मामलों पर कार्रवाई के विषय में कुछ सूचनाएं मांगी थी। जिनका जवाब ये मिला है-  

वर्ष 2012 मंे पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, एवं मणिपुर, में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग को पेड न्यूज से संबंधित 765 मामलों की शिकायत मिली। सबसे ज्यादा पेड न्यूज के मामलें 523 पंजाब में सामने आए, मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों में एक भी पेड न्यूज का मामला सामने नहीं आया। पंजाब के बाद उत्तर प्रदेश में 112, गोवा में 70 और उत्तराखंड में 60 पेड न्यूज के मामले सामने आए। 

पेड न्यूज से संबंधित मामलों में भारतीय निर्वाचन आयोग संबंधित उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई करता है नाकि मीडिया संस्थानों के खिलाफ। उपरोक्त पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय निर्वाचन आयोग ने विज्ञापन पर कोई भी पैसा खर्च नहीं किया। ईसीआई के मुताबिक विज्ञापन पर खर्च राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी करते हैं और विज्ञापन पर खर्च राशि का ब्यौरा उनके ही पास होता है।