सोमवार, 7 मई 2012

कमला मार्केट से कूलर की खरीदारी में है फायदा

बदलती चाहत
लोहे की बजाय प्लास्टिक के कूलर की डिमांड बढ़ी है। कम वजन प्लास्टिक के कूलर पसंद किये जा रहे हैं। प्लास्टिक का नॉन ब्रांडेड कूलर 1,500-5,000 में उपलब्ध है, जबकि प्लास्टिक का ब्रांडेड कूलर 4,000-9,000 रुपये में बिक रहा है।

इतना सस्ता
रिटेल बाजार की तुलना में कमला मार्केट में 30 फीसदी तक कम कीमत पर कूलर मिल जाता है। कमला मार्केट में कारोबारी एमआरपी से भी कम पर कूलर की डील ग्राहकों के साथ कर लेते हैं। बशर्ते ग्राहक कूलर के लिए सही से डील कर सके।

अगर कूलर खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए सबसे मुफीद बाजार कमला मार्केट होगा। इस बाजार में आप रिटेल बाजार और एमआरपी से कम कीमत पर अपने जेब के हिसाब से कूलर खरीद सकते हैं। कारोबारियों के मुताबिक कूलर खरीदने के लिए रिटेल बाजार की तुलना में कमला मार्केट में ग्राहक को 30 फीसदी तक कम कीमत चुकानी होगी। 

कमला मार्केट में कूलर के थोक कारोबार से जुड़े एस.आर.एजेंसीज के प्रोपराइटर रोहित सेठी ने बताया कि रिटेल बाजार की तुलना में कमला मार्केट में 30 फीसदी तक कम कीमत पर कूलर मिल जाता है। कमला मार्केट में कारोबारी एमआरपी से भी कम पर कूलर की डील ग्राहकों के साथ कर लेते हैं। बशर्ते ग्राहक कूलर के लिए सही से डील कर सके।

सेठी ने बताया कि लोहे के कूलर की तुलना में अब लोग प्लास्टिक के कूलर की डिमांड करते हैं। प्लास्टिक के कूलर के प्रति ग्राहकों के आकर्षण की वजह वजन में कम और कम जगह का घेरना है। बाजार में प्लास्टिक के नॉन ब्रांडेड कूलर की कीमत 1,500-5,000 के बीच में है, जबकि प्लास्टिक के ब्रांडेड कूलर की कीमत 4,000-9,000 रुपये के बीच में है।

उन्होंने बताया कि अप्रैल का मौसम ठंडा रहने के चलते पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अप्रैल में कूलर की बिक्री कम हुई है। इसके अलावा लोगों का रुख एयरकंडीशनर की तरफ भी हुआ है जिसका नकारात्मक असर कूलर की बिक्री पर पड़ा है। उन्होंने बताया कि गैर-ब्रांडेड कूलर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि ब्रांडेड कूलरों की कीमतों में 8-10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।  कमला मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप भाटिया ने बताया कि प्लास्टिक,कॉपर और स्टील की कीमत पिछले छह महीनों के दौरान बहुत तेजी से बढ़ी हैं।

उस तेजी के हिसाब से ही हमने गैर ब्रांडेड कूलर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। थोक बाजार होने के कारण कारोबारियों द्वारा आर्डर देने पर उनकी लागत के हिसाब से भी गैर ब्रांडेड कूलर तैयार किए जाते हैं। प्लास्टिक बॉडी में कूलर 1000-3000 रुपये और स्टील बॉडी में 6000 से 7000 रुपये में उपलब्ध हैं। घर के बाहर लगाने के लिए स्टील बॉडी और घर के अंदर प्रयोग करने के लिए प्लास्टिक बॉडी के कूलर बढिय़ा रहते हैं।

कारोबारी लखबीर सिंह ने बताया कि थोक मार्केट होने की वजह से हम अपना मार्जिन कम करके ही कूलर की बिक्री करते हैं। रिटेल बाजार की तुलना में यहां पर कूलर की कीमत पहले से ही कम होती है। जितनी अधिक बिक्री होगी, हमारा लाभ उतना ही बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि 9 इंच के प्लास्टिक बॉडी कूलर की कीमत 1500 रुपये, 12 इंच की 3000 रुपये ,16 इंच की 4000 रुपये,18 इंच के कूलर की कीमत 4500 रुपये है। स्टील बॉडी के कूलर की कीमत न्यूनतम 6000 रुपये के बीच में है।

http://business.bhaskar.com/article/caterpillars-market-advantage-in-cooler-shopping-3231239.html