मंगलवार, 4 सितंबर 2012

हरी-भरी दिल्ली के नाम पर भी एक घोटाला


दिल्ली सरकार को यह नहीं पता है कि राजधानी दिल्ली में कौन सा ऐसा क्षेत्र जहां सबसे कम हरित क्षेत्र बचा है। ऐसा तब है जब दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग एक पौधे को लगाने और उसकी देखभाल में ९५० रुपये खर्च कर रहा है। यह जानकारी ४ जून, २०१२ को लगाई हमारी आरटीआई का जबाव देते हुए दी है। दिल्ली सरकार हर साल करोड़ो रुपये नए पौधों को लगाने में खर्च कर रही है लेकिन वर्ष २००१ से २००६ तक पौधों को लगाने में उसने कितने पैसे खर्च किए इसका कोई हिसाब उसके पास नहीं है। हरी-भरी दिल्ली के नाम पर भी एक घोटाला हो रहा है। दिल्ली सरकार ने आरटीआई के तहत हमें क्या जानकारी दी है, नीचे दिए लिंक पर नजर डालें-
http://dailypioneer.com/home/online-channel/top-story/91838-in-delhi-government-spends-rs950-on-every-plant.html