शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

बिजली नेटवर्क दुरुस्त करने पर 1,700 करोड़ होंगे खर्च

बिजली नेटवर्क दुरुस्त करने पर 1,700 करोड़ होंगे खर्च

सचिन यादव नई दिल्ली | Sep 13, 2012, 01:45AM IST
 

 

567.64 करोड़ का निवेश किया जाएगा बिजली ट्रांसमिशन लाइन को दुरूस्त करने और केबल में तब्दीली करने पर
2016-17  तक पूरा कर लिया जाएगा इन सभी प्रमुख कामों को
666 करोड़ का निवेश किया जाएगा 220 केवी की ट्रांसमिशन लाइन को बढ़ाने और उसका अपलोड सही करने पर

जबरदस्त निवेश
डीटीएल ने तीन साल में खर्च की योजना बनाई है। डीटीएल 2012-13 में 701.97 करोड़, 2013-14 में 650.72 करोड़ रुपये और वर्ष 2014-15 के लिए 372.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह खर्च दिल्ली के तमाम इलाकों में बिजली ढांचों को मजबूत करने पर किया जाएगा।
ये हैं इलाके
पप्पनकलां, तुगलकाबाद, राजघाट पॉवर हाउस, आनंद विहार, संजय गांधी ट्रांसपोर्टनगर, पंजाबी बाग, बुड़ेला, कश्मीरी गेट, ईस्ट ऑफ हर्ष विहार, बामनौली, नारायणा में एआईएस स्टेशन को जीआईएस स्टेशन में तब्दील किया जाएगा जिससे बिजली सप्लाई का ढांचा मजबूत होगा।

तीन साल तक बिजली पर जमकर होगा खर्च

राजधानी में बिजली की बढ़ती मांग और बिजली की आपूर्ति को लगातार बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) अगले तीन साल के दौरान अपने नेटवर्क को दुरूस्त करने पर 1,700 करोड़ रुपये से भी अधिक का निवेश करेगी। इसके लिए इस बिजली संस्थान ने अगले तीन साल में खर्च की योजना बनाई है।

डीटीएल वर्ष 2012-13 में 701.97 करोड़ रुपये, वर्ष 2013-14 में 650.72 करोड़ रुपये, वर्ष 2014-15 के लिए 372.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश दिल्ली शहर के तमाम इलाकों में सब स्टेशन के अपग्रेडेशन, ट्रांसमिशन लाइन को बढ़ाने पर किया जाएगा।
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'बिजनेस भास्कर' को बताया कि मध्य दिल्ली में आबादी का घनत्व तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही यहां के व्यावसायिक क्षेत्र कनॉट प्लेस, करोल बाग, पटेलनगर, पहाडग़ंज, कमला मार्केट, अजमेरी गेट क्षेत्र जैसे इलाकों में भी जनसंख्या का घनत्व तेजी से बढ़ा है।

यहां बिजली की आपूर्ति को दुरुस्त करने के साथ-साथ भविष्य की दिक्कतों से निपटने के लिए पार्क स्ट्रीट स्थित 220 केवी के स्टेशन को अपग्रेड करके 400 केवी का गैस पर आधारित स्टेशन तैयार किया जाएगा। इस पर डी टीएल 320 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसी तरह ओखला के 220 केवी के सबस्टेशन को अपग्रेड करके 400 केवी जीआईएस सबस्टेशन में बदला जाएगा। इस सब स्टेशन पर 220 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

डीटीएल के अधिकारी ने बताया कि पप्पनकलां, तुगलकाबाद, राजघाट पॉवर हाउस, आनंद विहार, संजय गांधी ट्रांसपोर्टनगर, पंजाबी बाग, बुड़ेला, पुरानी दिल्ली के इलाकों, कश्मीरी गेट, ईस्ट ऑफ हर्ष विहार, बामनौली, नारायणा में एआईएस स्टेशन को जीआईएस स्टेशन में तब्दील किया जाएगा। इससे बिजली सप्लाई के ढांचे में मजबूती आएगी।

इसके अलावा बिजली ट्रांसमिशन लाइन को दुरूस्त करने और केबल में तब्दीली करने के लिए तमाम जगहों पर 567.64 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा 220 केवी की ट्रांसमिशन लाइन को बढ़ाने और उसका अपलोड सही करने के लिए भी 666 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह प्लान डीईआरसी में भी जमा किया चुका है। दावा किया गया कि इन सभी प्रमुख कामों को वर्ष 2016-17 तक पूरा कर लिया जाएगा।

http://business.bhaskar.com/article/1700-crore-to-be-spent-to-repair-the-electricity-network-3777647-NOR.htmlhttp://business.bhaskar.com/article/1700-crore-to-be-spent-to-repair-the-electricity-network-3777647-NOR.html