गुरुवार, 14 मई 2009

मंगल पर भारी पड़ेगा शनि

वैसे मैं ज्योतिष शास्त्र में विश्वास नही करता हूँ, फिर भी भारतीय राजनीती मुझे इसे अपनाने पर मजबूर कर देती है । मेरा एक अनुमान है की १५ वे लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ़ होने में अभी २४ घंटो से अधिक का समय है।
आइये अब आते हैं मुद्दे पर कल १६ मई,२००९ दिन शनिवार है और २ जून २००९ को दिन मंगलवार है। कई ज्योतिषशास्त्र अपने मत दे चुके है और कई स्वयम सेवी संगठन के अनुसार सरकारे भी बन चुकी है। पर असलियत सामने आने में अभी कुछ वक्त है और यह वक्त अच्छे अच्छे को पानी पिलाने के लिए काफ़ी है। वास्तव में इस बार शनि लोगो के होश उड़ा देगा और लोगो को पता भी नही चल पायेगा की वास्तव में उनके साथ क्या हो गया।
कुल मिला कर सातवी बार गठबंधन की सरकार बनेगी और भगवान् भी भारतीय राजनीती में इस करिश्मे को नही रोक सकते हैं । यह करिश्मा सिर्फ़ भारत जैसे देश में ही हो सकता है। चार मोर्चे बन चुके है। भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया इन पार्टियों की भूमिका होगी।
२ जून वह दिन हैं जब सबसे बड़ी पार्टी अपने बहुमत साबित कर देश को नया pradanmantri देगी । सबसे बड़े लोकतंत्र के खिलाड़ी शनिवार को मंदिरों, मस्जिदों गुरुद्वारों और चर्च में जाकर अपने लिए इबादत करेगे की इस लोकतंत्र के महासमर में उनकी नाव भी नदी के उस पार पहुच जाए।
यह महासमर युवा वर्ग की भूमिका के लिए भी जाना जाएगा। अनुमानों की राजनीती जोरो पर है और सब अपनी सरकार बनने में लगे है। फिर आप किस बात का इंतज़ार कर रहे है आप भी अपनी सरकार बना डालिए क्या पता आप भी कभी प्रधान मंत्री बन जाए । वैसे यह जरूर धयान कर लीजिएगा का शनि और मंगल दोनों आप के साथी हो।
क्योकि पता नही कब जय हो और कब भय हो .

कोई टिप्पणी नहीं: