शनिवार, 2 मई 2009

साबेरी मामले की समीक्षा करेगा ईरान

अमेरिकी ईरानी पत्रकार ऱुख़्साना साबेरी को सुनाई गई सज़ा की समीक्षा करने के लिए ईरान सरकार तैयार है. जापानी विदेश मंत्री हिरोफ़ूमी नाकासोने के साथ एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में ईरानी विदेश मंत्री ने इस बात के संकेत दिए.

साबेरी की मां जापान की हैं और जापान ने भी इस मामले में चिंता जताई है. पिछले दिनों साबेरी के पिता के हवाले से कहा गया था कि साबेरी जेल में भूख हड़ताल पर है. उन्हें ईरानी सरकार ने अमेरिका के लिए जासूसी करने के आरोपों में पांच साल जेल की सज़ा सुनाई है.

अमेरिका और यूरोपीय देशो ने ईरान से साबेरी की रिहाई की अपील की थी. इस बीच जापान ने भी अपनी चिंताएं ज़ाहिर की हैं. जापानी विदेश मंत्री हिरोफूमी नाकासोने ने तेहरान में ईरानी विदेश मंत्री मनोशेर मुतक्क़ी के साथ साझा कांफ्रेंस में इस बारे में अपनी राय ज़ाहिर की. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक मुतक्क़ी ने पत्रकारों को बताया कि साबेरी मामले की समीक्षा के लिए सरकार के पास आग्रह आए हैं और सरकार इन पर विचार कर रही है.रुख़्साना साबेरी के पिता रज़ा साबेरी

ईरानी विदेश मंत्री के मुताबिक़ मामले की समीक्षा न्याय और मानवीय और इस्लामी दयालुता के आधार पर की जाएगी. समाचार एजेंसी रायटर्स ने ईरानी न्यायिक अधिकारियों के हवाले से बताया कि साबेरी का स्वास्थ्य बेहतर है और वह अनशन पर भी नहीं है. साबेरी के पिता रज़ा साबेरी ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी कमज़ोर हो गई है.

साबेरी स्वतंत्र पत्रकार हैं और कुछ अमेरिकी और ब्रिटिश टीवी चैनलों के लिए ईरान से रिपोर्टिग करती रही हैं. उनके पास ईरान और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है. उन्हें जनवरी महीने के आखिर में उस वक़्त गिरफ़्तार किया गया था जब उनके प्रेस दस्तावेज़ों की मियाद ख़त्म हो चुकी थी. ईरान का आरोप है कि साबेरी अपने काम की आड़ में अमेरिका के लिए जासूसी करती थी. अमेरिका ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है.


कोई टिप्पणी नहीं: