सोमवार, 20 जनवरी 2014

Coverage of Mayawati Sawdhaan rally in National Newspaper of Delhi editions

मायावती की सावधान  रैली की नेशनल मीडिया में खासकर दिल्ली के अख़बारों में कवरेज पर एक रिपोर्ट।

15 जनवरी , 2014 को लखनऊ में बीएसपी पार्टी की  राष्ट्रीय सुप्रीमो मायावती "सावधान" नारे के साथ एक सावधान रैली करती हैं. एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की गई इस रैली के राष्ट्रीय स्तर पर बहुत मायने थे. लेकिन राजधानी दिल्ली में आने वाले अखबारों ने क्या सावधान रैली को उतनी ही अहमियत दी. जितनी उसको मिलनी चाहिए थी तो जवाब न ही नज़र आता है 

अगर इतनी बड़ी रैली किसी अन्य राजनैतिक पार्टी ने की होती तो क्या तब भी ऐसी ही तवज्जो उस पार्टी को दी जाती।

मैं, ये एक दम नहीं कहता हूँ कि इन अखबारों में जिन ख़बरों को पहले पन्ने पर रखा वो बुरा या गलत है.

कुछ दिनों पहले ही रायबरेली में हुई आम आदमी पार्टी के कवि से नेता बने कुमार विश्वास की रैली को "इंडियन एक्सप्रेस" जैसा अखबार पहले पेज पर अपनी खबर बना सकता है. सुनंदा पुष्कर की मौत से पहले शशि थरूर के साथ उनकी अनबन की खबर पहले पन्ने पर आ जाती है.

तो फिर मायावती की ये रैली दिल्ली के अख़बारों में जगह क्यों नहीं बना पाती  है?
 
ये बात बताने की नहीं है कि पहले पेज पर उस खबर को स्थान दिया जाता है जिनका राष्ट्रीय स्तर पर महत्व  होता है. इसलिए पहले पेज पर आई खबर की अपनी इम्पोर्टेंस होती है. क्योकि पहले पेज देखने के बाद कई लोग सीधे-सीधे अपने पसंद के पेज पर स्वीच कर जाते हैं. ऐसे में सही मायनों में देश में कहीँ कुछ ऐसा हुआ जो रीडर्स को जानना भी चाहिए था. वो नहीं जान पाते हैं.

ऐसा इसलिए लिख रहा हूँ  क्योंकि भले ख़बरों का डिजिटल युग आ गया हो. पर फिर भी ख़बरों के इस दौर में आज भी सबसे ज्यादा विश्वसनीय प्रिंट मीडिया ही है. लोग अपने अख़बारों में छपी  ख़बरों के आधार पर लोगों को चुनौती तक दे डालते हैं.

एक नज़र, किसने दी कितनी कवरेज 

1  राजस्थान पत्रिका मायावती की रैली को पेज नंबर -11 पर कवरेज देता है.


2 -दैनिक भास्कर इस रैली को पेज तीन पर कवरेज देता और एजेंसी की खबर लगाता हैं.


 3 - दैनिक जागरण पहले पेज पर खबर को जगह देता है.


4 - नवभारत टाइम्स इस खबर को पेज 16 पर जगह देता है.


5- हिन्दुस्तान पहले पेज पर न दिखने के बराबर जगह देता है और फिर कवरेज पेज 7 पर ही पहुँच जाती है.


6- राष्ट्रीय सहारा  ने पेज 1 पर रैली कवरेज दी है.


7.  अमरउजाला ने पेज-1 न दिखने के बराबर कवरेज दी है और बाकी कि कवरेज पेज 10 पर पहुँच गई है.


Coverage of Mayawati Sawdhaan rally in National Newspaper of Delhi editions

1-The Hindu Page Number -10 Delhi Edition
  BSP will go alone in Lok Sabha election, says Mayawati.



2-The Asian Age-Page1  Bottam right side
   Mayawati: No alliances, will fight LS Alone.


3-The Indian Express
   Maya for Dalit-Musllim unity to keep BJP out.  Page 4



4- The Pioneer- Page 7
    Defeat anti-dalit designs of politicians: Maya   Page-7



5-‘Maya Turns b’day party into opponent basting  Page-8 The Hindustan Times
 

6- Maya indicates she’ll align with secular forces’  Page-15  The Times of India


    It is just a short analysis of Some Major National Newspapers of Delhi Date 16 January, 2014.

Note- I am not associated with any political party. It is just a short review of Newspaper.   

  Post By- Sachin