इस को क्या कह सकते हैं जिंदगी में दोस्तों का साथ होना कितना जरूरी होता है. हम सभी अपने काम में बिजी होने के कारण अपने दोस्तों को समय नहीं दे पाते हैं. जिन्होंने हमारे कठिन मोड़ पर हमारा साथ दिया था उन सबको भूल जाते हैं. जिंदगी की उड़ान में दोस्त उन पंखों सरीखे होते हैं जिनके बिना कोई भी उड़ान पूरी नहीं की जा सकती है. शब्द कम पड़ सकते हैं लेकिन उस दोस्ती को किसी भी चीज़ से तौला नहीं जा सकता है...
सोमवार, 30 अप्रैल 2012
राजधानी में थर्ड पार्टी करेगी बिजली के मीटरों की जांच
कवायद डीईआरसी अलग एनर्जी मीटर टेस्टिंग
लैबोरेटरी का करेगा चयन इसके लिए डीईआरसी ४ मई 2012 को निविदा जारी करेगा ३० मई २०१२ तक पूरा हो जाएगा लैबोरेटरी
के चयन का काम
नौबत क्यों नए बिजली मीटरों में खराबी की लगातार आ
रही हैं शिकायतें वितरण कंपनियां इन कमियों को दूर करने
का काम नहीं कर रहीं ग्राहकों के मुताबिक नए बिजली के मीटर
बहुत तेज चलते हैं
बिजलीवितरणकंपनियों पर ग्राहकों के घटते भरोसे के चलते
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग(डीईआरसी) बिजली के मीटरों की जांच अब थर्ड पार्टी से
करवाने जा रहा है।डीईआरसी ने बिजली मीटरों की जांच बिजली वितरण कंपनियों के भरोसे नहीं
छोडऩेका
फैसला किया है। इसके लिए आयोग अब अलग से थर्ड पार्टी का चयन करेगा।
यह थर्ड पार्टी आयोग के साथ मिलकर और
उसके दिशा-निर्देशों के तहत बिजलीमीटरों की जांच करेगी। आयोग के मुताबिक नए बिजली
मीटरों में खराबी कीशिकायतें लगातार आ रही हैं और बिजली वितरण कंपनियां इन कमियों को दूर करनेका काम बिल्कुल नहीं कर
रही हैं। ग्राहकों के मुताबिक नए बिजली के मीटरबहुत तेज चलते हैं और उपभोग की गई बिजली से
अधिक बिजली की रेटिंग दिखातेहैं।
डीईआरसी के चेयरमैन पी.डी. सुधाकर ने
बताया कि एनडीपीएल और बीएसईएस कीखुद की मीटर टेस्टिंग लैब हैं लेकिन लोगों का उनपर
विश्वास नहीं है। इसकेअलावा सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट है जिसकी मदद
से बिजली के मीटरों कीटेस्टिंग की जाती है। इस बार आयोग ने अलग से एक एनर्जी
मीटर टेस्टिंगलैबोरेटरी का चयन करने का फैसला किया है। एनर्जी मीटर टेस्टिंग लैबोरेटरीके चयन के लिए आयोग ४ मई
को निविदा जारी करेगा।
सुधाकर ने बताया कि ३० मई, २०१२ तक एनर्जी मीटर टेस्टिंग लैबोरेटरी काचयन कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछली बार दिए गए बिजली मीटरों कीजांच के आदेश का बिजली वितरण कंपनियों द्वारा
सही से निरीक्षण न करने परआयोग ने किसी तीसरी पार्टी से बिजली मीटरों की जांच
कराने का फैसला कियाहै।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नई संस्था
के जरिए बिजली मीटरों की जांच किए जाने से लोगों को खुशी होगी। डीईआरसीमें चल रही जनसुनवाई में आरडब्लूए के साथ-साथ
व्यक्तिगत तौर पर लोगों नेआयोग को लिखित तौर पर दिया है कि आयोग के बिजली के
मीटर को सही करने औरउसकी जांच को लेकर जारी किए गए आदेशों को बिजली वितरण कंपनियां लागू नहींकर रही हैं।
सचिन यादव नई दिल्ल� | Last Updated 00:12(30/04/12) http://business.bhaskar.com/article/third-party-power-meters-in-the-capital-will-examine-the-3186296.html