त्यौहारों के समय हर साल घर जाना अब नसीब नहीं होता है। पर जिस साल सोचिए कि इस साल तो घर पर ही त्यौहार मना लेंगे, उस साल तो यही लगता है कि हमने यह सोच कर ही गलत कर दिया. अभी कुछ दिनों पहले की बात है। एक अखबार में विज्ञापन आया कि त्यौहारों के लिए #Indianrailway सुविधा ट्रेन चला रहा है। विज्ञापन देखा तो खुशी हुई कि चलो घर जाने का मौका मिल जाएगा। हम भी खुश हुए और #IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन कर दिया। जैसे ही दिल्ली से लखनऊ के लिए सुविधा ट्रेन का टिकट बुक कराने के लिए क्लिक किया तो रेलवे पहलवान हो गया और हम हैरान...
आईआरसीटीसी की साइट हमसे बार-बार कह रही, सुविधा ट्रेन से दिल्ली से लखनऊ तक जाने के लिए टिकट बुक कराना है तो ढीले कीजिए रूपए 3505। अब रेल मंत्री सुरेश प्रभु से क्या कहें, हम। तो रेल मंत्री महोदय इस तरह से रेलवे को लाभ में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं आप। बच्चे की जान लेकर ही मानेंगे आप।