कनॉट प्लेस में कंपनियों के बीच छिड़ी कॉफ़ी जंग
सचिन यादव नई दिल्ली | Feb 25, 2013, 00:38AM IST
उम्मीद - कुछ कॉफी पीने वाले शौकीन लोगों का मानना है कि
नए कॉफी आउटलेट खुलने से चारों कॉफी कंपनियों में प्रतिस्पर्धा जरूर
बढ़ेगी और चारों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतरीन कॉफी के साथ बेहतरीन
सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगी।
राजधानी दिल्ली के दिल में बसने वाले कनॉट प्लेस में अब कॉफी पीने वाले शौकीन लोगों को एक नया अड्डा मिल गया है। इस नए अड्डे का नाम स्टारबक्स कॉफी है। अभी तक कनॉट प्लेस में कैफे कॉफी डे, बरिस्ता और कोस्टा कॉफी के आउटलेट ही थे। स्टारबक्स के कनॉट प्लेस में आउटलेट खुलने के बाद इन दिनों स्टारबक्स में कॉफी पीने वाले एक लंबी लाइन में रोजाना खड़े देखे जा सकते हैं।
नए कंपनी के आउटलेट खुलने से पहले से मौजूद तीनों कॉफी आउटलेट पर आने वाले सभी आयुवर्ग के लोगों का स्टारबक्स कॉफी की तरफ रुझान बढ़ा है।
कुछ कॉफी पीने वाले शौकीन लोगों का मानना है कि नए कॉफी आउटलेट खुलने से चारों कॉफी कंपनियों में प्रतिस्पर्धा जरूर बढ़ेगी और चारों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतरीन कॉफी के साथ बेहतरीन सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगी।
कनॉट प्लेस के इनर और आउटर सर्किल में अलग-अलग ब्लॉक में इन चारों कंपनियों के आउटलेट खुले हुए हैं। अभी तक कॉफी पीने के शौकीन लोगों के लिए कनॉट प्लेस में कैफे कॉफी डे, बरिस्ता लावाज्जा और कोस्टा कॉफी यह तीनों ही अपनी बेहतरीन कॉफी और सर्विसेज उपलब्ध कराते थे
लेकिन कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक में स्टारबक्स कॉफी का आउटलेट खुलने से एक बड़ी संख्या में ग्राहकों का रुझान इधर हुआ है। इसके आउटलेट के बाहर लगी लंबी लाइन खुद-ब-खुद किसी ब्रांड के प्रति लोगों के क्रेज का बयां करती है।
स्टारबक्स कॉफी के आउटलेट के बाहर लाइन में लगी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अदिति चंद्रा ने बताया कि अभी तक कनॉट प्लेस में स्थित कैफे कॉफी डे, बरिस्ता लावजा और कोस्टा कॉफी में अलग-अलग कॉफी का स्वाद चख चुकी हूं । स्टारबक्स एक बड़ा ब्रांड है, अब इसमें भी कॉफी पीने का मजा लेना ही चाहिए।
एक नामी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि अभी तक फिल्मों में ही इस ब्रांड को देखा था। अब हमारे देश में भी इस ब्रांड के आने से बाहर के ब्रांड का लुफ्त उठाया जा सकेगा।
साथ ही यह पता चल सकेगा कि आखिर यहां पर हम लोगों के लिए नया क्या है। कोस्टा कॉफी कंपनी एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कॉफी हाउस कंपनी है।
कॉफ़ी कंपनियों का इतिहास-
राजधानी दिल्ली के दिल में बसने वाले कनॉट प्लेस में अब कॉफी पीने वाले शौकीन लोगों को एक नया अड्डा मिल गया है। इस नए अड्डे का नाम स्टारबक्स कॉफी है। अभी तक कनॉट प्लेस में कैफे कॉफी डे, बरिस्ता और कोस्टा कॉफी के आउटलेट ही थे। स्टारबक्स के कनॉट प्लेस में आउटलेट खुलने के बाद इन दिनों स्टारबक्स में कॉफी पीने वाले एक लंबी लाइन में रोजाना खड़े देखे जा सकते हैं।
नए कंपनी के आउटलेट खुलने से पहले से मौजूद तीनों कॉफी आउटलेट पर आने वाले सभी आयुवर्ग के लोगों का स्टारबक्स कॉफी की तरफ रुझान बढ़ा है।
कुछ कॉफी पीने वाले शौकीन लोगों का मानना है कि नए कॉफी आउटलेट खुलने से चारों कॉफी कंपनियों में प्रतिस्पर्धा जरूर बढ़ेगी और चारों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतरीन कॉफी के साथ बेहतरीन सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगी।
कनॉट प्लेस के इनर और आउटर सर्किल में अलग-अलग ब्लॉक में इन चारों कंपनियों के आउटलेट खुले हुए हैं। अभी तक कॉफी पीने के शौकीन लोगों के लिए कनॉट प्लेस में कैफे कॉफी डे, बरिस्ता लावाज्जा और कोस्टा कॉफी यह तीनों ही अपनी बेहतरीन कॉफी और सर्विसेज उपलब्ध कराते थे
लेकिन कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक में स्टारबक्स कॉफी का आउटलेट खुलने से एक बड़ी संख्या में ग्राहकों का रुझान इधर हुआ है। इसके आउटलेट के बाहर लगी लंबी लाइन खुद-ब-खुद किसी ब्रांड के प्रति लोगों के क्रेज का बयां करती है।
स्टारबक्स कॉफी के आउटलेट के बाहर लाइन में लगी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अदिति चंद्रा ने बताया कि अभी तक कनॉट प्लेस में स्थित कैफे कॉफी डे, बरिस्ता लावजा और कोस्टा कॉफी में अलग-अलग कॉफी का स्वाद चख चुकी हूं । स्टारबक्स एक बड़ा ब्रांड है, अब इसमें भी कॉफी पीने का मजा लेना ही चाहिए।
एक नामी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि अभी तक फिल्मों में ही इस ब्रांड को देखा था। अब हमारे देश में भी इस ब्रांड के आने से बाहर के ब्रांड का लुफ्त उठाया जा सकेगा।
साथ ही यह पता चल सकेगा कि आखिर यहां पर हम लोगों के लिए नया क्या है। कोस्टा कॉफी कंपनी एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कॉफी हाउस कंपनी है।
कॉफ़ी कंपनियों का इतिहास-
- इटली के रहने वाले दो भाइयों सरगियो और बू्रनो कोस्टा ने कोस्टा कॉफी की स्थापना लंदन में वर्ष 1970 के दौरान की थी।
- स्टारबक्स कारपोरेशन अमेरिका एक कॉफी कंपनी है। इसकी स्थापना जैरी बाल्डविन, जॉर्डन बोकर और जैव सीगल ने वर्ष 1971 में वाशिंगटन के सीटटल में की थी।
- बरिस्ता कॉफी चेन का पहला आउटलेट देश में दिल्ली में वर्ष 2000 में खुला था। पहले यह एक देशी ब्रांड ही था लेकिन वर्ष 2007 में इटली की कंपनी लावाज्जा ने इसको टेकओवर कर लिया था। तब से ये बरिस्ता लावाज्जा नाम से ब्रांड बन गया है।
- कैफे कॉफी डे का पहला आउटलेट वर्ष 1996 में बेंगलुरू में खुला था। इसकी
स्थापना एक भारतीय वी.जी. सिदार्थ ने की है जोकि कंपनी के संस्थापक के
साथ-साथ निदेशक भी हैं। इस समय कैफे कॉफी डे वियना, पैरागुए, कराची और दुबई
समेत 1400 से अधिक लोकेशन पर आउटलेट हैं।
http://business.bhaskar.com/article/BIZ-coffee-will-more-chocolate-in-the-connaught-place-4190380-NOR.html